QUIZ START
#1. जब कोई व्यक्ति किसी प्रकार का शारीरिक या मानसिक कार्य करता हैं और उसके बदले पारिश्रमिक मिलता हैं उसे क्या कहा जाता हैं ?
#2. किस अर्थशास्त्री ने गरीबी के कुचक्र की धारणा को व्यक्त किया था ?
#3. भूमि का पारिश्रमिक को किस रूप में व्यक्त किया जाता हैं ?
#4. देश के आय के मानक को निर्धारित करने वाली संस्था को किस नाम से जाना जाता हैं ?
#5. राष्ट्रीय आय के आँकलन के लिए कौन सी संस्था उत्तरदायी होती हैं ?
#6. राष्ट्रीय आय के आँकलन में CSO को कौन सी संस्था सहायता करता हैं ?
#7. एक देश की सीमा के अंदर किसी भी दी गयी समयावधि, प्रायः एक वर्ष में उत्पादित समस्त अंतिम वस्तुओं तथा सेवाओं का कुल बाजार या मौद्रिक मूल्य, उस देश का कहलाता हैं ?
#8. सबसे पहले किस भारतीय ने राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया था ?
#9. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद किसकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय आय समिति का गठन किया गया था ?
#10. "Poverty and Un-British Rule in India" के लेखक कौन हैं ?
#11. कौन सी संस्था नियमित रूप से राष्ट्रीय आय के आँकड़े को प्रकाशित करती हैं ?
#12. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता हैं ?
Finish